जैसे-जैसे गर्मी नजदीक आ रही है, अब घर में अप्लायंस की जरूरत भी बढ़ जाएगी. घर पर कूलर, एसी, पंखा धड़ल्ले से चलेगा, और ठंडा पानी चाहिए तो फ्रिज का भी खूब काम पड़ेगा. लेकिन इन सबके साथ जो एक चीज़ अब परेशान करेगी, वह है बिजली बिल. जी हां, गर्मी में घर पर ठंडक रहे तो आराम तो मिलता है लेकिन बढ़ता बिजली बिल देख कर टेंशन भी डबल हो जाती है. लेकिन सवाल ये है कि बिजली बिल को कम कैसे किया जाए क्योंकि गर्मी के मौसम में कुछ चीज़ें तो बेहद जरूरी हो जाती हैं.
लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर के बिजली बिल को काफी हद तक बचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे बिजली बिल को बचाया जा सकता है.
स्विच ऑफ है जरूरी:- ये बहुत कॉमन सी बात है कि हम कई बार फैन या लाइट को ऑन ही छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है. इसलिए जब आप किसी कमरे से बाहर निकलते हैं तो लाइट और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस बंद करना न भूलें. थोड़ी देर ही सही लेकिन बूंद-बूंद से सागर भरता है.
डिवाइस के लिए ये भी जरूरी:- इसी तरह फोन चार्जर और लैपटॉप जैसे डिवाइस को अगर आप इस्तेमाल न कर रहे हों तो इसे स्विच करके वायर को बोर्ड से जरूर निकाल दें. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऑन रहेंगे बिजली खींचते रह सकते हैं.
TV का स्टैंडबाय मोड:- आपने आमतौर पर ऐसा देखा होगा कि हम टीवी को रिमोट से बंद कर देते हैं और उसका स्विच फुल टाइम ऑन रहता है, जिसे कि स्टैंडबाय मोड कहा जाता है. कभी भी स्टैंडबाय पर टीवी को छोड़ें, इससे करंट खर्च होता रहता है और बिजली बिल फिजूल में बढ़ सकता है.
AC की सेटिंग:- गर्मी में एयर कंडिशनर के बिना गुज़ारा नहीं हो पाता है. लेकिन इस बात को गलत नहीं कहा जा सकता है कि एसी से बिजली बिल भी खूब आता है. तो टिप्स ये है कि अगर आप एसी का इस्तेमाल समझदारी से करते हैं तो बिजली बिल को आराम से बचा सकते हैं. कोशिश करें कि एसी को 24-26 डिग्री पर चलाएं ताकि ये समय-समय पर ऑफ होता रहे हैं और कमरे की ठंडक को भी मेंटेन रखे.
5 स्टार-रेटिंग वाले अप्लायंस से आप अच्छी खासी बिजली की बचत कर सकते हैं. अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाले सामान में अपग्रेड करेंगे आप अपनी बिजली की खपत को करीब 40% तक कम कर सकते हैं. इसके अलावा एसी को भी 5 स्टार लेंगे तो 30% का बिजली बिल बचा सकते हैं.
.
Tags: AC, Tech Knowledge, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 11:46 IST