ऐप पर पढ़ें
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से माफी मंगवाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा है कि भाजपा के प्रभुत्वादी लोगों का अहंकार जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफी मांगने के लिए विवश कर रहा है। यह अपमान की परकाष्ठा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अखिलेश ने नाराजगी जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा कि भाजपा के संपूर्ण दल को इस कुकृत के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा मांगनी चाहिए। भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं बल्कि उसे पूरे समाज का अपमान किया है जिस समाज से वह आता है। राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा।
अखिलेश के इस बयान पर अरविंद राजभर ने भी प्रक्रिया दी है अरविंद ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने को सपा गलत समझती है वह सपा की बीमा एक बीमारी हो सकती है। घोसी से बीजेपी-सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर को मिल रहे अपर जन समर्थन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से विपक्षी घबराए हैं। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी नेताओं की बैठक में अरविंद राजभर ने सिर झुकाकर अपने बड़ों से आशीर्वाद मांगा तो विपक्षी उसे माफ़ी बताने में लग गए हैं। घोसी अरविंद का घर है और घर के वरिष्ठों से आशीर्वाद लेकर ही शुभ काम किया जाता है।
कल ब्रजेश पाठक आये, बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि बताइए सब लोग आशीर्वाद देंगे ना? सबने कहा हां। फिर ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसे नहीं अरविंद झुककर आशीर्वाद मांगो। अरविंद ने अपने से बड़ों के सामने पूरी तरह से झुककर सहृदयता दिखाई। अरविंद राजभर की विनम्रता देखकर हॉल में मौजूद सभी लोगों ने ना सिर्फ़ आशीर्वाद दिया बल्कि तालियां बजाकर अपने भावी सांसद का समर्थन जताया। ये लोकसभा चुनाव किसी अरविंद राजभर या बीजेपी नेताओं का नहीं, ये देश बदलने का चुनाव है।