ऐप पर पढ़ें
Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए से गाजीपुर लोकसभा सीट की मांग पर कहा कि वह जुगाड़ कर रहे हैं। कुछ समय पहले राजभर ने इस सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था। अब इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग तैयार होंगे तब देखा जाएगा। हम प्रयास में हैं।
ओमप्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एक मदरसे में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सपा-बसपा और कांग्रेस ने सबसे ज्यादा धोखा दिया है। तीनों दलों ने समाज में केवल नफरत फैलाई है। एनडीए के सामने कोई मोर्चा टिक नहीं पा रहा है। विपक्षियों को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर में अब्बास सुभासपा के सिंबल पर जरूर जीते थे लेकिन वह विधायक सपा के हैं। सुभासपा ने शिवपुर, गाजीपुर समेत तीन विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशियों को सिंबल दिए थे।
बता दें कि हाल में ओमप्रकाश राजभर ने बाहुबली बृजेश सिंह को गाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस संबंध में बातचीत चल रही है। अब जब वाराणसी में उनसे गाजीपुर लोकसभा सीट पर एनडीए के टिकट पर हो रही देरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या अन्य दलों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए? ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब तक फैसला न हो जाए तब तक लोग लगे रहते हैं कि शायद एक और सीट मिल जाए। क्या आपकी वजह से टिकट के ऐलान में देरी हो रही है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि नहीं हमारी वजह से देरी नहीं हो रही। हम जुगाड़ कर रहे हैं।
गाजीपुर में अफजाल अंसारी हैं सपा उम्मीदवार
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के भाई और मौजूद सांसद अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर अफजाल ने कई सवाल उठाए हैं। अफजाल का कहना है कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि उसे धीमा जहर देकर मारा गया है। अफजाल अपने प्रचार के दौरान एनडीए उम्मीदवार के ऐलान में देरी पर लगातार तंज कस रहे हैं।