हाइलाइट्स
रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा करते हैं.
शनिवार को शमी के पेड़ की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
आज का पंचांग 30 मार्च 2024: आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, सिद्धि योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और शनिवार दिन है. आज रंग पंचमी है, जिसे श्रीपंचमी, देव पंचमी, कृष्ण पंचमी आदि नामों से जाना जाता है. यह होली से पांच दिन बाद मनाया जाता है. रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा करते हैं. इस दिन देवी और देवताओं को रंग-गुलाल अर्पित करते हैं, जिससे वे प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करते हैं और आशीर्वाद देते हैं. रंग पंचमी को अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. आज के दिन रवि योग बना है. इस योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है और इसमें सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं.
आज शनिवार व्रत औार न्याय के देवता शनि महाराज की पूजा का दिन है. शनिवार को शनि देव की पूजा करने से साढ़ेसात और ढैय्या का प्रकोप कम होता है. उसके दुष्प्रभाव खत्म होते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उनको काला तिल, सरसों का तेल, काला या नीला कपड़ा, उड़द की दाल आदि चढ़ाते हैं. इसके अलावा शनिवार को शमी के पेड़ की पूजा करने और शाम को उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शमी शनि देव का प्रिय पेड़ है. पूजा के समय उनको भी शमी के पत्ते चढ़ाते हैं. शमी एक देव वृक्ष है, जिसकी पत्तियां भगवान भोलेनाथ और गणेश जी को अर्पित करते हैं.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में होगा 4 बड़े ग्रहों का गोचर, 5 राशि के जातकों को हो सकता है बंपर लाभ, नई प्रॉपर्टी, भाग्योदय का योग
शनिवार के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने, उनकी सेवा करने और दान देने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 30 मार्च 2024
आज की तिथि- पंचमी, 09:13 पीएम तक, उसके बाद षष्ठी तिथि
आज का नक्षत्र- अनुराधा – 10:03 पी एम तक, फिर ज्येष्ठा
आज का करण- कौलव – 08:51 एएम तक, तैतिल – 09:13 पीएम तक, फिर गर
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- सिद्धि – 10:47 पीएम तक, फिर व्यतीपात
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:13 एएम
सूर्यास्त- 06:38 पीएम
चन्द्रोदय- 11:28 पीएम
चन्द्रास्त- 08:55 एएम, 31 मार्च
अभिजीत मुहूर्त- 12:01 पीएम से 12:50 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 04:40 एएम से 05:27 एएम तक
ये भी पढ़ें: अप्रैल में खरीदनी है नई कार या प्रॉपर्टी, 7 दिन हैं शुभ मुहूर्त, जानें आपके लिए कौन सा सही
आज का शुभ योग
रवि योग: 10:03 पीएम से 06:12 एएम तक, 31 मार्च
अशुभ समय
राहुकाल – 09:19 एएम से 10:52 एएम तक
गुलिक काल – 06:13 एएम से 07:46 एएम तक
दिशाशूल – पूर्व
शिववास
नन्दी पर – 09:13 पीएम तक, उसके बाद भोजन में
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Shanidev
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 18:01 IST