हिंदू कैलेंडर के पहले माह चैत्र या अंग्रेजी के चौथे माह अप्रैल में पंचक लगने जा रहा है. यह सभी पंचकों से अलग होगा. इस पंचक की शुरुआत शुक्रवार के दिन से होगी, इस वजह से यह चोर पंचक होगा. चोर पंचक के समय में कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. यदि आप उन कार्यों को करते हैं तो आपको हानि उठानी पड़ सकती है. ज्योतिषशास्त्र में पंचक को अशुभ समय में माना जाता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि चोर पंचक कब से शुरू हो रहा है? चोर पंचक में कौन से काम नहीं करने चाहिए?
कब है चोर पंचक 2024?
चैत्र या अप्रैल माह में पंचक का प्रारंभ 5 अप्रैल दिन शुक्रवार से हो रहा है. चोर पंचक 5 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा. उस दिन चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, उस दिन पापमोचिनी एकादशी व्रत है.
ये भी पढ़ें: चैत्र शिवरात्रि पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, पूरे दिन पंचक, साथ में भद्रा भी, नोट कर लें पूजा मुहूर्त
चोर पंचक 2024 का समापन
5 अप्रैल को शुरू हुआ चोर पंचक 9 अप्रैल दिन मंगलवार को खत्म होगा. उस दिन पंचक सुबह 06 बजकर 02 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. उस दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है और उस दिन हिंदू नववर्ष की शुरूआत है.
चोर पंचक में क्या न करें?
1. चोर पंचक के समय में आपको किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं करना चाहिए. इस दौरान आपको किसी से रुपए नहीं लेने चाहिए और न देने चाहिए.
2. चोर पंचक के समय में कोई भी बिजनेस डील या व्यापार से जुड़े लेने-देन करने से बचना चाहिए. इससे धन हानि का डर रहता है.
3. चोर पंचक में यात्रा करना भी वर्जित होता है.
ये भी पढ़ें: 31 मार्च को होगा शुक्र का मीन में गोचर, 3 राशिवाले रहें सतर्क! विवाद, धन संकट, धोखे से होंगे परेशान
किस दिन कौन सा पंचक?
1. मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है. इस पंचक में आग से भय रहता है.
2. शनिवार के दिन प्रारंभ होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है. इस पंचक में मृत्यु समान कष्ट मिलता है. इसमें दुर्घटना, वाद विवाद, झगड़ा होने की आशंका रहती है.
3. सोमवार को शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहते हैं. यह एक शुभ पंचक होता है, जिसमें प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य करने से धन-संपत्ति बढ़ती है.
4. रविवार के दिन प्रारंभ होने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं. इसमें कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं. इसमें व्यक्ति को शारीरिक पीड़ा होने का डर रहता है.
5. शुक्रवार को शुरू हुआ पंचक चोर पंचक कहलाता है. यह अशुभ फलदायी पंचक माना जाता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 12:09 IST