चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-62/2024 धारा-3/57/72 उ०प्र० उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व धारा- 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम व धारा 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व धारा 379, 411 भादवि में वांछित अभियुक्त वाहन चालक इम्तियाज अली उर्फ मंगरू पुत्र वाहिद अली निवासी निहालापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष को मंगलवार को समय करीब 12.05 बजे करगरा मोड़ मारकुण्डी से गिरफ्तार किया गया।विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया, वहीं वाहन को सीज कर दिया गया।वही धारा- 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं संसदीय अधिनियम व धारा 3 लोक सहायता अधिनियम व धारा- 379, 411 में वांछित अभियुक्तगण मीना देवी पत्नी स्व० विन्ध्याचल यादव निवासी मीनाबाजार मारकुण्डी थाना चोपन व अतुल मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी उरमौरा राबर्ट्सगंज सोनभद्र की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी, कांस्टेबल अजीत कुमार यादव, का0 सत्यम सरोज चौकी गुरमा थाना चोपन सोनभद्र शामिल रहे।