रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि संघ के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए भारत सरकार में आवास और शहरी कार्य राज्य मन्त्री कौशल किशोर ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राजकीय हाई स्कूल महगाॅंव वाराणसी के शहीद शिक्षक स्वर्गीय धर्मेन्द्र कुमार के प्रकरण में मूल संघ की माॅंगों को पूरा करने की अपील की है।उल्लेखनीय है कि मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने इस प्रकरण में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से भेंट करके संगठन की माॅंगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें दिया था एवं उनसे इस पर विस्तार से वार्ता की थी।संगठन की मुख्य माॅंगों में धर्मेन्द्र कुमार को एक करोड़ की मुआवजा राशि एवं शहीद का दर्जा देना, अधिवर्षता आयु तक असाधारण पेंशन प्रदान करना, उस विद्यालय का नाम उनके नाम पर शहीद धर्मेंद्र कुमार राजकीय हाई स्कूल महगाॅंव वाराणसी किया जाना तथा बण्डल वाहक के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने जैसी माॅंगें सम्मिलित हैं।प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि शहीद शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार को न्याय मिलने तक संगठन का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।