ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ओबरा के तत्वाधान में गुरुवार की देर शाम स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को लेकर स्वयं सेवकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता रामाशीष सदस्य अखिल भारतीय कार्यकारिणी प्रज्ञा प्रवाह, जिला सहसंचालक प्रमोद, नगर संघचालक विमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने मनमोहक होली गीत की प्रस्तुति कर समा बांध दिया।वही मंच पर मॉडर्न कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चियों ने सामूहिक रूप से होली गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।मुख्य वक्ता ने नगर के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतवर्ष उत्सवों का देश है।हमारे देश में होली का त्योहार विशेष महत्व रखता है।होली का उत्सव सामाजिक समरसता को बढ़ाने में सहयोग करता है।उन्होंने राधा जी के त्याग को बताते हुए स्वयं सेवकों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में भगिनी कृतिका सिंह ने लोक नृत्य कर की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी।वही मंच पर राधा बनी भूमि तथा कृष्ण बने भव्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। कार्यक्रम के समापन पर संघ प्रार्थना के पश्चात भोजन मंत्र के बाद सभी स्वयंसेवकों ने भोजन ग्रहण किया।कार्यक्रम का संचालन मनोज ने किया। कार्यक्रम में सोनभद्र विभाग के विभाग प्रचारक उपेंद्र, रेणुकूट जिला प्रचारक मनीष, सोनभद्र विभाग के शारीरिक प्रमुख बंशधारी, जिला कार्यवाह रविंद्र, जिला सह कार्यवाह गणेश, विभाग संपर्क प्रमुख दीपेश सहित हजारों स्वयं सेवक मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में नगर संघ चालक विमल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।