ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। जमीन में पैसे निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने के मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गजराज नगर निवासी शिवम मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ओबरा के सेक्टर आठ निवासी वीरेंद्र सिंह अपने पिता संजय सिंह और बहन सुशीला के साथ उनके घर आकर जमीन में पैसा निवेश करने की बात कहकर उनसे सात लाख रुपये की मांग करते हुए सारे पैसे छह माह के भीतर वापस करने की बात कही।उनकी बातों में आकर उसने चार किस्तों में सात लाख रुपये दे दिए। छह माह के दौरान वह सभी से अपने पैसे वापस करने की बात कहता रहा।लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी आरोपितों ने उसका पैसा वापस नहीं किया।पीड़ित ने आरोप लगाया की इस दौरान आरोपितों ने अन्य सात लोगों से भी लाखों रुपये ऐंठ लिए हैं।कहा कि बीते 3 फ़रवरी को आरोपित वीरेंद्र सिंह ने सात लाख रुपये का चेक देते हुए कहा कि 15 मार्च को चेक का भुगतान करा लें।इस बीच आरोपितों में शामिल पिता संजय सिंह ने अपने पुत्र वीरेंद्र और पुत्री सुशीला को कहीं भगा दिया और पैसा वापस करने से इंकार कर दिया।साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे।पीड़ित शिवम मौर्या की शिकायत पर पुलिस ने ठगी और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।