शिखा श्रेया/रांची. हौसला बुलंद हो तो फिर मुश्किलों की क्या औकात! इस बात को झारखंड की राजधानी रांची के चंदवे में रहने वाले सनोज महतो ने सच कर दिखाया है. वह 3 साल की उम्र में ही दोनों पैरों से लाचार हो गया थे, लेकिन इस लाचारी को उन्होंने कभी भी अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया. अब वह थ्रो बॉल में भारत को रिप्रेजेंट करने भूटान के लिए रवाना हो रहे हैं.
सनोज महतो ने लोकेल 18 से खास बातचीत में बताया कि इसी साल मलेशिया में हुई थ्रो बॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. जबकि 21 नवंबर को भूटान के लिए रवाना होना है. जहां मैं थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भारत को रिप्रेजेंट करूंगा. यह चैंपियनशिप 24 से 26 नवंबर तक चलने वाली है. साथ ही बताया कि यहां तक आना मेरे लिए आसान नहीं था. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. खासकर रिश्तेदारों और समाज से दिल तोड़ने वाले ताने बर्दाश्त करना काफी कठिन रहा.
लोगों ने कहा मंदिर के पास जाकर भीख मांगो
सनोज महतो के मुताबिक, आसपास के लोग मुझसे कहा करते थे कि यह चैंपियनशिप तुम्हारे बस की बात नहीं है. तुम बस एक ही काम कर सकते हो और वह है मंदिर के पास जाकर भीख मांगने का. तुम्हें यही काम करना चाहिए. भीख मांगकर अच्छा खासा कमा लोगे. ऐसी बातें सुनकर दिल बुरी तरह टूट जाता था, लेकिन मैंने भी ठाना था कि मैं भीख नहीं मांगूंगा बल्कि अपने दम पर एक मुकाम बनाऊंगा.
सनोज महतो ने आगे बताया कि थ्रो बॉल खेलने की शुरुआत तब से हुई जब मैं 2019 में मैच देखने के लिए रांची गया था. मैच देखकर मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूं. उसी वक्त मौजूद एक कोच ने मुझसे कहा कि अगर आप खेलना चाहते हैं तो खेल सकते हैं. आपको जरूर खेलना चाहिए. बस उसी दिन से मैंने थ्रो बॉल की प्रैक्टिस शुरू कर दी.
3 साल की उम्र में हो गए थे पैरों से लाचार
सनोज ने बताया कि मैं 3 साल का था जब मुझे बहुत ही तेज फीवर हुआ था. मेरी मां ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मेरे बुखार का इलाज कराया था. डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दिया और उसके बाद बुखार और तेज हुआ. फिर मेरे दोनों पैर धीरे-धीरे सिकुड़ने लगे. काफी ट्रीटमेंट हुआ, लेकिन यह ठीक नहीं हुआ. पैसे की भी काफी तंगी रही.इस वजह से सही इलाज सही वक्त पर नहीं मिल पाया. उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा चंदवे के सरकारी स्कूल से पूरी की है और फिजिकल एजुकेशन में मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.मुझे सरकार से उम्मीद है कि कुछ मदद मिल सके.अगर कुछ मदद मिलेगी तो मैं और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाऊंगा. साथ ही अपना इलाज भी. अगर आप भी सनोज की मदद करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 8210923179 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 09:35 IST