बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में लोक आस्था के कठिन तपस्या वाला डाला छठ का महापर्व उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य देकर बड़े ही श्रद्धा से मनाया गया।सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय सहित मय फोर्स क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आए।सोमवार को इलाके के एनटीपीसी लेक पार्क, शिव मंदिर, अजिरेश्वर महादेव के अजीर नदी जरहा, पिंडारी, राजमिलन, बीजपुर, सिरसोती, पुनर्वास प्रथम दूधइया मंदिर, बीजपुर बाजार सहित इलाके के जलाशयों के किनारे श्रद्धालु व्रति महिलाओ के साथ पुरुष दऊरा में फल प्रसाद लेकर छठ घाट गाजे बाजे के साथ पहुंचे यहां अपने बेदी पर फल प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धा के साथ धूप दीप प्रज्वलन कर शीश नवाया और सभी के सुख संबृधि की कामना की।इसके पश्चात जलाशय में खडे होकर सूप में फल दीप के साथ भगवान सूर्य की आराधना की।उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया की श्रद्धा, भक्ति के साथ आराधना की।इससे समूचे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया।ब्रतियो ने बताया की जो भी भक्त सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक छठी मईया का व्रत धारण कर अनुष्ठान करता है तो निश्चित ही उनके मन की मुराद पूरी होती है।ब्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए घाटों पर तमाम सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग में लगे रहे।