बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खंड के मचबन्धवा श्री राधाकृष्ण मन्दिर, असनहर श्री हरिशंकर मन्दिर, बभनी शिव मन्दिर पर विशाल मेला का आयोजन महाशिवरात्रि के पर्व पर किया गया।इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।मचबन्धवा हरि मन्दिर पर 1983 से हर महाशिवरात्रि को मेला का आयोजन होता आ रहा है।इस मेले में सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश से लोगों आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं इसके अतिरिक्त असनहर, मचबन्धवा, बभनी में मेले में बच्चों के आकर्षण का केन्द्र खिलौने, फुल्की चाट, मिठाई की दुकानें रही।इन्हीं मेलों में पुराने समय में लोग शादी के लड़के लड़कियों के शादी भी पक्की होती है।बभनी विकास खंड में राधाकृष्ण मंदिर मचबन्धवा और हरिशंकर मन्दिर असनहर में महाशिवरात्रि पर हर वर्ष मेले का आयोजन होता है।मेलों में गुड़ की जलेबी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।लोगों ने गुड़ की जलेबी का खुब आनन्द लिया।क्षेत्र के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि की धूम रही।भक्तों की लाइन लगी रही।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को शिवालयों पर भोर से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय आदि मंत्रों के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।भांग, धतूर, दूध, दूर्वा आदि शिवलिंग पर चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर मंदिरों के बाहर मेला भी लगा।पूजन के बाद लोगों व बच्चों जमकर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया।प्रमुख शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।