विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विन्ढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घिवही ग्राम पंचायत में स्थित “रेघडा शिव मंदिर” पर आज महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही दर्शनार्थियों का भीड़ उमड़ पडी।मौके पर मौजूद मेला परिक्षेत्र के निगरानी कर रहे कृपा शंकर कुशवाहा ने कहा कि यह मंदिर हम लोगों के क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में है। ऐसी बातें प्रचलित है कि जब कनहर के किनारे शिव पहाड़ी से 32 मन सोने से निर्मित भगवान श्री कृष्णा की मूर्ति को झारखंड राज्य के नगर ऊंटारी के राजा द्वारा ले जाया जा रहा था तो रात्रि विश्राम के दौरान यहां पर भोलेनाथ के प्रांगण में अखंड पूजा पाठ कराया गया था, उसी समय से यह मंदिर अपने महत्व बिखेर रही है।आज क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत समेत झारखंड, छत्तीसगढ़ से भी दर्शनार्थियों का रेला दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ा हुआ है।मेले को शान्ति पुर्वक संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी अपने पुलिस बल के साथ सुबह से ही मौजूद है।