घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बर कन्हरा गांव निवासी एक युवक की गुजरात में मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह एंबुलेंस द्वारा युवक का शव गांव में पहुंचा तो उसके घर पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
बर कन्हरा गांव निवासी छत्रधारी (30) पुत्र मुन्नू की मौत बीते 27 फरवरी को सूरत गुजरात में हो गई।मृतक के भाई धनवंत में बताया कि वह और उसके बड़े भाई छत्रधारी रोजी-रोटी के लिए गुजरात गए थे, जहां वे दोनों सूरत में एक कंपनी में काम कर रहे थे।इस समय दोनों ओवर ब्रिज निर्माण के कार्य में लगे थे।बीते 27 तारीख को तबीयत खराब होने पर छत्रधारी को कंपनी के लोगों ने किसी अस्पताल में दवा दिलवाई।दवा खाने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी और उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर गुजरात पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर शव उसके सुपुर्द कर दिया।बृहस्पतिवार सुबह कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस से शव घर पहुंचा।शव को देखकर पत्नी, माता-पिता, बच्चों व परिजनों में कोहराम मच गया।धनवंत ने बताया कि मृतक छत्रधारी के 10 साल की एक बेटी और 8 साल, 6 साल के दो बेटे हैं।