डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक में आयोजित पूर्व की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले सैकड़ो छात्र-छात्राओं में बुधवार को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।विद्यालय के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि विगत दिनों स्कूल में राइटिंग, सिंगिंग, फैंसी ड्रेस जैसी एक दर्जन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।जिसमें प्रथम व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सैकड़ो छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।इस दौरान कक्षा 02 के छात्र सार्थक तिवारी को भगवान राम के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व इंग्लिश रीडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।इसके अलावा विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।विद्यालय के डायरेक्टर जितेन्द्र ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के रचनात्मकता का विकास होता है।इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में नैतिक एवं आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का वर्धन कर उनके भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करती है।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान विद्यालय चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार, प्रिंसिपल प्रसंजीत सिंह अध्यापिका मीनू, स्मृति पांडेय, प्रतिमा शुक्ला, ज्योति गुप्ता, विश्वजीत यादव, अशोक सोनी आदि लोग मौजूद रहे।