करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। विकास खण्ड करमा अंतर्गत ग्राम सभा पगिया के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी भूमि मे लगे पेड़ को कटवाने का आरोप लगाते हुए भारी संख्या मे उपस्थित होकर प्रदर्शन किया।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पगिया मे जल निगम के पानी टंकी जो पूरे गांव को पानी पीने का एक मात्र स्रोत है जो पहले ग्राम प्रधान के निगरानी मे चल रहा था लेकिन सही तरिके से न चला पाने के कारण ग्राम प्रधान ने जल निगम पानी टंकी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने बीडीसी प्रतिनिधि सरताज अहमद को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार किया तब से अब तक पानी चलाने से लेकर मशीन आदि बनवाने का सारा काम सरताज अहमद और गांव वालों के सहयोग से किया जा रहा है, दिनांक 27/2/2024 को प्रधान द्वारा बेगैर किसी को सूचित किए मनमानी तरिके से लाखों का पेड़ 20 हजार रुपए मे ठेकेदार सराफत अली जिला मुजफ्फरपुर निवासी को बेच कर कटाई करा दिया।जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो सभी लोग विरोध पर उतर आए और कहा कि जब ग्राम प्रधान से कोई मतलब नही है तो फिर ग्राम प्रधान जल निगम का पेड़ औने पौने दाम में कैसे बेच सकते हैं।ग्रामीणों ने इसका विरोध जताते हुए कर्मा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर करवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है की जो भी लकड़ी का पैसा मिले उसी पैसा से जल निगम मे लगे बोर की मरम्मत की जाये जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मा डा0 धर्मेन्द्र शर्मा, रविन्द्र बहादुर सिंह, भाजपा मण्डल महामंत्री, श्याम सुंदर सिंह, अनिल सिंह, मुन्ना जायसवाल, सरताज अहमद, पतंगी गुप्ता, पूर्व बीडीसी सरताज अहमद, बीडीसी प्रतिनिधि व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।