रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
– सुरक्षा कविता प्रतियोगिता में अल्युनिा प्लांट के ओ.पी. चौबे रहे विजेता
रेणुकूट। हिण्डाल्को, रेणुकूट में सेफ्टी विभाग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को सुरक्षा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डाल्को ट्रेनिंग सेंटर हॉल में किया गया।प्रतियोगिता में चार टीमों के आठ प्रतियोगियों ने भाग लेकर सुरक्षा के महत्व को बताती स्वरचित सुरक्षा कविताओं का पूरे सुर एवं ताल में पाठ कर श्रोताओं से खचाखच भरे ट्रेनिंग सेंटर हॉल को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी एवं वरिष्ठ अधिकारी पूरे समय तक सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक एस.के. पाण्डेय एवं विवेक कुमार ने अल्युमिना प्लांट के ओ.पी. चौबे का चयन प्रथम पुरस्कार के लिए किया जबकि रिडक्शन प्लांट के आर.एन. शर्मा एवं ब्वायलर के ओ.पी. चावरिया का चयन क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के लिए किया। विजेताओं को दिनांक 4 मार्च को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जायेगा।मंच संचालन सुशील पाण्डेय एवं हेमंत श्रीवास्तव ने बड़े ही प्रभावी ढंग से किया।