हरदोई. हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी और ट्रेन में चलने वाले टीटीई के बीच सीट को लेकर नोकझोंक होती हुई नजर आ रही है. ट्रेन में विजलेंस की टीम की सूचना पर टीटीई पैसेंजर के टिकट चेक कर रहा था. इस दौरान एसी कोच में पुलिसकर्मी बिना टिकट के बैठा हुआ मिला. टीटीई ने कांस्टेबल से सीट खाली करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया. कांस्टेबल और टीटीई के बीच जमकर बहस होने लगी. इस दौरान टीटीई और उसके साथी ने कांस्टेबल को जमकर खरी खोटी सुनाई. लोग वायरल वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो 22454 राजरानी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार में एक कांस्टेबल अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहा था. जब टीटीई ने पुलिसकर्मी से टिकट मांगा तो उसने इनकार कर दिया. वीडियो में टीटीई कांस्टेबल से कहता है, ‘बाकी लोग क्या मूर्ख है, जो उन्होंने टिकट बुक करा रखा है. हर जगह बस फ्री नजर आता है. इसी बीच ट्रेन में दूसरा टीटीई भी आता है और कहता है कि क्या तमाशा चल रहा है. खड़े हो जाइए और सीट खाली कीजिए.’ इसी बीच पहला टीटीई उसे रोकता है.
इस पर कांस्टेबल कहता है बात कैसे कर रहे हैं आप? टीटीई जवाब में कहता है कि बात ऐसे ही होती है और आप खड़े हो जाइये. जवाब में कांस्टेबल कहता है कि ‘जो करना है, कर लीजिए. मैं सीट खाली नहीं करूंगा. आप जिस तरीके से बात कर रहे हैं, वो ठीक नहीं. जो करना है, कर लीजिए.’
रात में आहट से टूटी महिला की नींद, शादीशुदा बेटी के कमरे में झांकी, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
टीटीई कहता है कि ‘फ्री खाओगे, फ्री चलोगे.’ कांस्टेबल वीडियो में कहता सुनाई पड़ रहा है कि हरदोई से संडीला तक जाने के लिए इतना नाटक किया जा रहा है. इस पर पहला टीटीई कहता है कि ‘बिना टिकट के यात्रा करने वाले आप कौन होते हो?’ इस पर पुलिसकर्मी झल्लाते हुए कहता है कि ‘बदतमीजी से बात मत कीजिए और अंगुलि मत दिखाइए.’ इस पर पहला टीटीई कहता है कि ‘तुम पुलिस में होगे ये अच्छी बात है लेकिन सीट खाली कर दीजिए.’ इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि ‘पुलिस की दम पर ही तुम दोनों कूद रहे हो.’ टीटीई के बार कहने के बाद भी पुलिसकर्मी एसी चेयर कार की सीट खाली नहीं करता.
Tags: Bizarre news, Hardoi News, Indian Railways, UP news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 24:36 IST