घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल ब्लॉक के ओदार गांव में संत रविदास मंदिर परिसर में शनिवार को संत शिरोमणि रविदास महाराज की 647 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों से भक्तों द्वारा संत रविदास के जीवन से सम्बंधित दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां निकाली गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण और अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण ने संत रविदास मंदिर में पूजा कर एवम मंच पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि असीम अरुण ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता एवं अंधविश्वास को खत्म करने का प्रयास किया।समाज मे फैली ऊंच नीच की भावना को खत्म करने की दिशा में प्रयास किया।उन्होंने कहा कि संत रविदास एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर चल रहे संस्थाओं को शासन की तरफ से सहायता दिलाने के लिए वह अपने स्तर पर प्रयास करेंगे।इस दौरान लोकगीत के माध्यम से गायकों ने सन्त रविदास के जीवन से जुड़े कार्यक्रम पेश किए।नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कार्यक्रम में घोषणा किया कि वह संत रविदास मंदिर परिसर में प्रकाश के लिए जल्द ही व्यवस्था करवायेंगी।सांसद पकौड़ी लाल कोल, रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव, मोहन कुशवाहा, एसआरजी विनोद कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।सीओ दद्दन प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के नेतृत्व में आधा दर्जन सब इंस्पेक्टर और छ दर्जन पुलिस महिला पुलिस पीएससी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे।संचालन राजेंद्र प्रसाद भारती ने किया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार संघर्षी, इनामुलहक अंसारी, अमृतलाल भारती, सीताराम भारती इत्यादि मौजूद रहे।