बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– बगैर कागजात के सिंगरौली से उड़ीसा जा रहा था कोयला
बभनी। वन क्षेत्र के बभनी में रात्रि गस्त के दौरान चार ट्रेलर ट्रक में कोयला परिवहन करते वन विभाग की टीम में पकड़ लिया।जांच के दौरान ट्रेलर पर लदे कोयला का वैध कागजात नहीं मिला।वन क्षेत्राधिकारी बभनी ने बताया कि चारों ट्रको को सीज कर दिया गया है।विकास खण्ड बभनी में वन विभाग की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान अवैध कोयला परिवहन करते चार ट्रेलर ट्रकों को पकड़ कर सीज कर दिया।जांच के दौरान वाहनों पर कोई वैध कागजात नहीं मिले।ट्रकों पर कोयला लदा था।कोयला मध्यप्रदेश सिंगरौली से उड़ीसा के लिए प्रवर्तन किया जा रहा था।वाहनों को अनपरा में कागजात तैयार कराना था लेकिन कारोबारियों ने कागजातों के बड़ी हेरी फेरी की जिसमें वाहनों पर कोई वैध कागजात नहीं मिला।वन क्षेत्राधिकारी प्रेम शंकर चौबे ने बताया कि कोयला सिंगरौली से उड़ीसा जा रहा था जिसका कोई वैध कागजात गाड़ियों पर नहीं मिला।चार वाहनों को सीज कर दिया गया है, साथ ही उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत भी करा दिया गया है।इस दौरान रात्रि गस्त में डिप्टी वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक गुप्ता, वन रक्षक राम गोपाल दूबे, ऋषि केश सहित अन्य वन कर्मी शामिल रहे।