बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बे में स्थित 250 साल पुराना बाबा काले सिंह मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से बाबा काले सिंह के दरबार में अपनी मन्नत मांगता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है.
कहा जाता है कि बाबा भक्तों को नाग के रूप में दर्शन देते हैं और जिन पर उनकी कृपा होती है, उनकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. यहां से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता.
भंडारे का आयोजन
मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा बताते हैं कि यह मंदिर लगभग 250 वर्ष पहले स्थापित हुआ था. खास बात यह है कि यहां आने वाले हर भक्त की श्रद्धा और विश्वास का बाबा काले सिंह सम्मान करते हैं और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. जिनकी मनौती पूरी होती है, वे अपनी श्रद्धा के प्रतीकस्वरूप भंडारे का आयोजन करते हैं. मंदिर परिसर में सभी प्रमुख देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं.
सावन में भक्तों का उमड़ता है सैलाब
श्रावण मास में मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. खासकर रविवार के दिन यह मंदिर विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. भक्त इस दिन बाबा को दूध और खीर का भोग लगाते हैं. बागपत के अलावा, शामली, मेरठ, और मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं.बाबा काले सिंह अपने भक्तों की मुरादें पूरी कर उन्हें निराश नहीं लौटने देते. उनकी कृपा से भक्तों का विश्वास और भक्ति और अधिक प्रबल होती है, जो उन्हें इस पावन स्थल की ओर बार-बार खींच लाती है.
Tags: Hindu Temple, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 15:38 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.