चोपन (मनोज चौबे)
– चोपन ग्राम पंचायत का मामला, प्रधान ने सेक्रेटरी पर लगाए कई गंभीर आरोप
– खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप लगाई हस्तक्षेप की गुहार
– अधूरे कार्यों को पूरा करने और ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगाने का किया अनुरोध
चोपन। ग्राम पंचायत चोपन के ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव ने खंड विकास अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत सचिव को हटाने की मांग की है।प्रार्थना पत्र के द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत चोपन में कार्यरत है, किंतु इनके द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में कभी भी रुचि नही लिया गया और स्वयं में मनमाने ढंग से कार्य करने हेतु मेरे ऊपर बार-बार दबाव बनाया गया।फिर भी मेरे व ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास किया गया।फिर भी कई कार्य जैसे- अमृत सरोवर, आर०आर०सी० सेंटर, एक गाँव एक बाग में ड्रैगन फ्रूट का कार्य अभी भी अधूरा है, इसके अलावा चारागाह में बोरिंग के उपरांत समरसेबल न लगवाना तथा उच्च प्रा० विद्यालय की छतिग्रस्त बाउंड्री का निर्माण कार्य न कराना व प्रा० विद्यालय बलुआ की पूरी बाउंड्री और शौचालय छतिग्रस्त होने के बावजूद भी कार्य न कराना व प्रा० वि० कुशवाहा टोला दिव्यांग व पाथवे का कार्य आधा अधूरा कराना तथा कई चकमार्ग जो ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्तावित है जिसमे ग्राम पंचायत सचिव का कोई सहयोग तथा ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य मे रुचि न लेना और ग्राम पंचायत में आग्रह करने के बावजूद भी कभी न आना यह दर्शाता है कि इनके द्वारा भेदभाव व द्वेषपूर्ण भावना से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को गर्त में डालने का कार्य किया जा रहा है। जो न्याय संगत नही है, साथ ही साथ इनके द्वारा वर्तमान टेंडर धारक जिनके द्वारा सामग्री आपूर्ति की जाती थी उन्हें ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य को कराने हेतु सामग्री देने से मना करा दिया गया है।मेरे द्वारा सामग्री आपूर्तिकर्ता टेंडर धारक को कई बार सूचित किया गया कि निन्म कार्यों के लिए निन्म सामग्रियों की आवश्यकता है जिससे प्रार्थी अपने ग्राम पंचायत का कार्य पूर्ण करा सके किन्तु टेण्डर धारक द्वारा भी आपूर्ति नही की जा रही है जिससे सारे काम अधूरे पड़े है व वर्तमान समय मे ग्राम पंचायत चोपन मे कोई कार्य नही चल रहा है।वहीं ग्राम प्रधान ने लिखा है कि ऐसी स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत चोपन में किसी अन्य सचिव को नियुक्ति किया जाए और वर्तमान टेण्डर धारक का किसी भी प्रकार का भुगतान आदि न किया जाए जबतक उपरोक्त कार्य हेतु वर्तमान टेण्डर धारक द्वारा सामग्री उपलब्ध नही कराई जाती व जबतक कार्य पूर्ण नही हो जाता तब तक उपरोक्त आधा-अधूरे कार्यों का किसी भी प्रकार का भुगतान करने से रोक लगा दिया जाए।यदि किसी प्रकार का भुगतान आदि किया जाता है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबन्धित विभाग की होगी।