ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय नगर पंचायत में कार्यरत संविदा सफाई कर्मीयों द्वारा सोमवार को नगर पंचायत की कार्य प्रणाली का विरोध करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया गया।वही दो दिन से संविदा कर्मियों द्वारा नगर में सफाई कार्य नहीं करने से जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है।इस दौरान आक्रोशित सफाई कर्मी नेताजी सुभाष चंद्र बोस तिराहे पर बैठकर नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।मौके पर सफाई कर्मियों ने बताया कि निर्धारित वेतन से नगर पंचायत द्वारा कटौती की जा रही है।साथ ही बोनस भी नहीं दिया जा रहा है। बताया कि सफाई कर्मियों की निर्धारित 30 दिनों की हाजिरी में महज 26 दिन की हाजिरी दी जा रही है।वही नगर पंचायत द्वारा सफाई कर्मियों को पहचान पत्र नहीं दिया जा रहा है।समय से वेतन भी सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा है।इसके साथ ही सफाई कर्मियों का इंश्योरेंस नहीं है और उनको कोई आवास की सुविधा नहीं दी गई है।बताया कि इस मामले को लेकर कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्ष से शिकायत की जा चुकी है।ऐसी स्थिति में नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता है।सफाई कर्मियों ने कहा कि जब तक न्यूनतम मजदूरी, पहचान पत्र, इंश्योरेंस तथा आवास की सुविधा संविदा सफाई कर्मियों को नहीं दी जाएगी तब तक सफाई कार्य नहीं किया जाएगा।आंदोलन में संविदा सफाई कर्मियों के साथ-साथ संविदा वाहन चालक भी शामिल रहे।