विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैयाडीह गांव में कोन ब्लाक क्षेत्र से किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे सांसद पकौड़ी लाल कोल से ट्रेन ठहराव संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की जिसपर सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा।ट्रेन ठहराव संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने पुन: रांची चोपन एक्सप्रेस के ठहराव के साथ-साथ रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर क्षेत्र के नावाडीह, धरतीडोलवा, गंगटी, जमुवा, जमुई, कोरिया, आने जाने का एकमात्र आवागमन अंडरपास पुलिया बनाया जाना अति आवश्यक है।इसके नहीं होने से अक्सर यहां रेलवे ट्रैक को पार करते समय लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।जिस पर सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि डीआरएम धनबाद के तरफ से 10 से 15 दिन का समय मांगा गया था, जिसमें अभी तक सुचना नहीं हो पाया है।पुनः आज डीआरएम से वार्ता करूंगा।इस मौके पर अजय कुमार गुप्ता, रमेश चंद सिंह एडवोकेट, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, विजय गौड़, राजन गुप्ता, बबलू इत्यादि लोग मौके पर मौजूद थे।