बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। विकास खंड म्योरपुर ग्राम सभा जरहा के टोला पोथीपाथर में आधा दर्जन हैंडपंप खराब होने से रहवासियों में पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई।खराब पड़े हैंडपंप के मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी सहित आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया लेकिन जिम्मेदारो के कान पर आज तक जूं नही रेंगी।पन्नालाल गुप्ता ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी म्योरपुर, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत कई बार किया लेकिन माहभर बाद भी हैंडपंप का मरम्मत कर ठीक नहीं किया गया, इससे ग्रामीणों में पेयजल की समस्या को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त हैं।परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की पेयजल जैसी समस्या का समाधान कई बार शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा हैं।ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द खराब हैंडपम्पो की मरम्मत नही कराई गई तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।पन्नालाल गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी म्योरपुर को भेजे पत्र में पोथीपाथर के खराब पड़े चार और जरहा बाजार, स्कूल सहित आधा दर्जन हैंडपंप बनाने की शिकायत किया है।इस बाबत खंड विकास अधिकारी से जानकारी के लिए फोन किया गया तो रिसीव नहीं किया गया।