विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित मां काली मंदिर से बीते 31 दिसंबर की रात चोरों ने मंदिर का चैनल तोड़कर मंदिर के अंदर विराजमान अष्टधातु से निर्मित लड्डू गोपाल की मूर्ति समेत कई उपकरण पर हाथ साफ कर दिया था।चोरी करने वाले चोरों का खुलासा नहीं होने पर मंदिर में पुन: अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा आज स्थानीय जनों के सहयोग से भव्य शोभायात्रा व विशाल भंडारे के साथ किया गया।मां काली मंदिर के प्रांगण में गुरुवार सुबह से ही अष्टधातु से निर्मित लड्डू गोपाल की मूर्ति का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।दोपहर लगभग 12:30 पर भव्य शोभायात्रा बाजार के मूडिसेमर तिराहा, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक, राम मंदिर, हनुमान मंदिर, रामलीला ग्राउंड, साहू चौक, सब्जी मंडी, इलाहाबाद बैंक रोड होते हुए नगर के विभिन्न रास्तों से ध्वनि विस्तारक यंत्र पर राधे-राधे जपा करो के मधुर संगीत के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष राधे-राधे जय श्री कृष्णा के नारों के साथ भ्रमण करते हुए पुन: मां काली मंदिर पर पहुंचा, तत्पश्चात लड्डू गोपाल की मूर्ति को पूर्व स्थान पर स्थापित करने के पश्चात महा आरती की गई।इस दौरान मंदिर के पुजारी मनोज तिवारी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को मंदिर के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में किया गया है।चोरी हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति के स्थान पर नये लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थानीय श्रद्धालु सियाराम गुप्ता के द्वारा खरीद कर दिया गया है, बांसुरी अशोक कुमार जायसवाल के द्वारा तथा मां काली के आभूषण आशीष सेठ के द्वारा दिया गया।लड्डू गोपाल के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के मुख्य यजमान सियाराम गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता व रूपेश केसरी सपत्नी कर रहे हैं तथा स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।तत्पश्चात महा आरती समाप्त होते ही विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान शोभायात्रा में राजेंद्र केसरी, देव प्रसाद, नंदू विश्वकर्मा, आनंद जायसवाल, अजीत जायसवाल, उदय जायसवाल, मनोज गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, रामचंद्र जायसवाल, अशोक कमलापुरी, अजीत गुप्ता, रोशन गुप्ता सहित सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया।इस दौरान स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के लिए मौजूद था।