विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन पर उतारकर जहरखुरानी की शिकार हुई तीन महिलाओं को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया।जानकारी के अनुसार बीते 11 फरवरी को उर्मिला देवी पत्नी अज्ञात उम्र 48 वर्ष, गीता देवी पत्नी मेवालाल उम्र 52 वर्ष व गीतांजली देवी पत्नी अज्ञात तीनों निवासी रेनुकूट कुम्भ स्नान हेतु प्रयागराज गयी थी।अर्ध अचेत महिला गीता देवी ने बताया कि स्नान के बाद 14 फरवरी की शाम चोपन-गोमो पैसेंजर से लौट रही थी।15 फरवरी की भोर में चोपन स्टेशन पहुँचने से पहले ही बोगी में चाय बेचने वालों से चाय लिया।बताया कि चाय बेचने वाले ने ना जाने कब चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर चाय दिया।बताया कि मेरे साथ की दो महिलाओं ने पूरी चाय पी ली तथा चाय खराब लगने के कारण मैं थोड़ी चाय ही पीकर बाकी चाय फेंक दी।धीरे-धीरे जब नशे का शिकार हम लोग होने लगे तो उक्त अज्ञात लोगों ने पूर्ण रूपेण अचेत दो महिलाओं के मंगलसूत्र व कान के टप न जाने कब निकाल लिए।सुबह महुअरिया रेलवे स्टेशन पर ज्योही ट्रेन रुकी, आरपीएफ के जवानों ने बेसुध अवस्था में पड़ी दो महिलाओं को उतार लिया तथा घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए।इस मामले में स्टेशन प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, परिजनों द्वारा यात्रा टिकट के साथ लिखित सूचना दी जाएगी तो अग्रिम कार्यवाई हेतु उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा।