डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। बाड़ी स्थित ओबरा विधानसभा कार्यालय पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न दलों को छोड़कर आये 118 लोगो ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर भारत माता व जय श्रीराम का जयकारा लगाया।कार्यालय पर आयोजित मिलन समारोह में सभी का स्वागत किया गया।समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वालो में अनपरा क्षेत्र से 17, रेनुकूट क्षेत्र से 28, चोपन क्षेत्र से 12 व ओबरा क्षेत्र से 61 लोग शामिल रहे।इनमे कई लोग पार्टी के नगर, जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी हैं।भाजपा का दामन थामने वालो में विभिन्न नगर पंचायतो के 12 सभासद भी शामिल रहे।आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने भारत माता व श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के दिशा में देश को अगली पंक्ति में ले जाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है।जिनके नेतृत्व में देश विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है।भारत के स्वाभिमान और देशवासियो के सम्मान की रक्षा नरेन्द्र मोदी के हाथो में ही सुरक्षित है।उन्होने
समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में सामिल होने वालो को केसरिया गमछा, भाजपा का गमछा व माला पहना कर उन सबका एक-एक कर स्वागत किया।उन्होने कहा कि पाँच सौ साल का मामला राम मंदिर निर्माण का हो या जम्मू काश्मीर के धारा 370 का हो, सभी समस्याओ का समाधान कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा जो कहा करती है वह कर के दिखाया करती है।प्रदेश में बिजली-पानी आदि की समस्यो का समाधान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश में दुसरे नंबर पर अग्रसर है।अब न तो दंगा होता है और ना ही दंगाई सिर उठाते है।माता बहनो का मान सम्मान बढ़ा है।जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने कहा कि भाजपा आपका अपना घर है जहा आप सुरक्षित महसूस करेगें।कार्यक्रम का संचालन ओबरा विधान सभा संयोजक ज्वाईनिंग कमेटी ब्रिजेश पांडेय ने किया।इस अवसर पर सतीश पांडेय, बिशाल गुप्ता, अभिषेक विश्वकर्मा, संजीव त्रिपाठी, उमेश सिंह पटेल, मोहन कुशवाहा, रिंकू सिंह, राम कुमार गुप्ता, हरिराम छवि आदि लोग मौजूद रहे।