चोपन (मनोज चौबे)
– बिन मौसम बरसात ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, विद्युत आपूर्ति रही बाधित
चोपन। नगर सहित आसपास के इलाकों में सोमवार की भोर से ही हो रही बिन मौसम के हो रही बरसात ने जहां एक तरफ लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी तरफ फसलों और हरी सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है।वहीं बुधवार को दोपहर में तेज गरज चमक और आंधी के साथ लगभग चार से पांच मिनट तक नगर के साथ ही कई इलाकों में जबरदस्त ओले गिरे जिससे काफी नुकसान का अंदेशा है।जहां एक तरफ बसंत पंचमी को लेकर लोगों में विभिन्न प्रकार की तैयारीयां चल रही थी, जगह जगह विद्या की देवी मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ चल रहा था, शिवालयों में जलाभिषेक भोर से ही शुरू हो गया था, रेणुकापार के प्रसिद्ध गोठानी में बाबा शोभनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के मेले का आयोजन किया जाता है जहां सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक करते हैं और मेले का सपरिवार आनंद उठाते हैं।अब चुंकि तीन दिन से लगातार बरसात होने की वजह से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है।उधर बेमौसम बारिश ने शादी व्याह के आयोजनों को भी बहुत प्रभावित किया।
बारिश के दौरान तेज हवाओं से कई जगह पेड़ गिरने से बिजली के तार और पोल धराशाई हो गए इससे बिजली व्यवस्था भी बाधित हो गई।वहीं अरहर, चना, मसूर, सरसों, अलसी, मटर आदि दलहन एवं तिलहन की फसलें प्रभावित हुई हैं।किसान महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यह रवि सीजन की फसलों के पनपने का समय होता है।इस दौरान खेतों में अरहर, गेहूं, चना, मसूर, मटर हरी सब्जियां जैसी फैसलें लगी हुई हैं।इस ओलावृष्टि की वजह से इन फसलों को भारी नुकसान हुआ है।महीनों के मेहनत की कमाई नुकसान होने से हम सभी किसान चिंतित हैं।इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुवावजे की मांग करते है।