ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
ओबरा। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बिल्ली चौराहे के समीप स्थित मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में मैहर धाम के प्रधान पुजारी श्री पवन पांडेय महाराज (दाऊ सरकार) द्वारा माँ शारदे का भव्य पूजन अर्चन किया गया।वही भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा भी मां शारदे को चुनरी, पुष्प, फल आदि सामग्री चढाकर पूजन अर्चन किया गया।साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा मैहर धाम के प्रधान पुजारी दाऊ सरकार का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।इस दौरान भक्तों को आशीर्वाद देते हुए श्री पवन जी महाराज ने बताया कि भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि में जान फूंकने के लिए ही मां सरस्वती की रचना किया था।देवी सरस्वती अपने हाथों में वीणा लेकर प्रकट हुई थीं।इसलिए उन्हें वीणावादिनी कहा जाता है।मां सरस्वती के वीणा से निकले मधुर संगीत से ही सृष्टि के जीव-जन्तुओं को वाणी और बुद्धि मिली है।अतः हम सभी को माता के इस स्वरूप का निश्चित रूप से पूरी श्रद्धा से पूजन अर्चन करना चाहिए। ताकि हमें अत्यधिक ज्ञान मिल सके और हम अपने परिवार सहित अच्छे मार्ग पर चल सकें।ततपश्चात भव्य भंडारे का आयोजन शारदा मंदिर समिति द्वारा किया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर व्यवस्थापक उमाशंकर पांडेय, सीताराम अग्रहरि ने बताया कि गुरुवार को पुनः भक्तों हेतु प्रधान पुजारी के दर्शन पूजन व गुरुवाणी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव, सुभाष मिश्रा, अजय अग्रहरि, ताड़केश्वर केशरी, राजेश केशरी, मिलन अग्रहरि, सूर्य नारायण अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, जेपी केशरी, मिथिलेश अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, मनोज दूबे, राकेश अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि, पवन अग्रहरि, महेश अग्रहरि, हरेन्द्र केशरी, रामनरेश अग्रहरि, सत्यनारायण अग्रहरि आदि भक्त मौजूद रहे।