विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोलवा में मुस्लिम बस्ती के सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।गांव में आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने से लोगों को घर से निकालने में परेशानियां हो रही है।वहीं महिला, बुजुर्गों, बच्चों का इस रास्ते से निकलना दुर्भर हो गया है।ग्रामीणों ने बताया की इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया लेकिन इस पर कोई समाधान नहीं हुआ।इससे पोलवा के मुस्लिम बस्ती के लोग व उस रास्ते से गुजरने वाले अन्य ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।इस बस्ती में रास्ते पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर कीचड़ और जल भराव की समस्या बनी हुई है।बरसात के मौसम में गांव वासियों और राजगीरों को काफी परेशान हो रही है।आलम यह है की रहवासी और राहगीर कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को भी विवश है।हो रही बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई है।स्थिति यह है की मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है।वही मार्ग पर कीचड़ फिसलन के कारण ग्रामीण व राहगीरों को आवाआगमन में काफी परेशानी हो रही है।घरों का पानी व बारिश का पानी नाली नहीं होने के कारण मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है।ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना है।ग्रामीणों व राहगीरों ने आम रास्ते को सही करने की मांग की है।इस मौके पर मुस्लिम, इस्लामुद्दीन, जमरूद्दीन, अजमुद्दीन, कुतुबुद्दीन, हकीमुद्दीन, सायरून, छोटू, रामचंद्र व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।वही ग्राम प्रधान राकेश कुमार गुप्ता ने सेलफोन पर बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से सीसी रोड बनवाने के लिए पास हो गया है, जल्द ही सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।