डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर क्षेत्र के चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत आयोजित दो दिवसीय भावी संसाधन व्यक्ति कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ कार्यशाला में सीबीएसई बोर्ड के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भाग लिया।प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद के डीएवी पब्लिक स्कूल, एमवीएम स्कुल, सनबीम स्कूल, डीपीएस स्कूल राबर्ट्सगंज, सेंट जोसेफ स्कूल अनपरा शक्तिनगर, सैक्रेट हर्ट स्कूल ओबरा, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, केशरी देवी कनोरिया स्कूल रेणुकूट, मुन स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर समेत 30 विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया।ओम पब्लिक स्कूल भदोही से आए प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी व सिवान बिहार से आए पुष्कल गिरी द्वारा कार्यशाला में अनुभवात्मक अधिगम पर प्रकाश डाला गया।उन्होंने बताया कि यह कठिन विषय के शिक्षकों के ज्ञान को गहरा करने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला थी शिक्षण अधिगम को अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला अत्यधिक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक थी क्योंकि इसमें मल्टीप्ल, इंटेलिजेंस विभिन्न प्रकार के शिक्षार्थियों ब्लूम का वर्गीकरण के साथ-साथ अनुभवात्मक शिक्षा के विभिन्न चरणों पर एकीकृत अवलोकन दिया गया।प्रतिभागियों ने शिक्षक प्रणाली को और भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए एक रणनीति विकसित करने का प्रयास किया।इस प्रशिक्षण से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।