ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना के अंतर्गत लगभग 11 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन सी परियोजना की पहली इकाई से लगातार उत्पादन हो रहा है।वही दूसरी इकाई को चालू करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक इं राधे मोहन के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम कठिन परिश्रम में जुटी हुई है।ताकि जल्द दूसरी इकाई से भी उत्पादन प्रारंभ हो सके।वही सी परियोजना के उद्घाटन तथा डी परियोजना के अंतर्गत लगने वाली 1600 मेगावाट की नई परियोजना के शिलान्यास को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर सी परियोजना में जाने वाले मुख्य मार्ग को भी ठीक कराया जा रहा है।मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व सीजीएम ओबरा इं राधे मोहन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम द्वारा हेलीपैड, मुख्य मार्ग तथा गांधी मैदान आदि स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।कयास लगाया जा रहा है कि फरवरी माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन ओबरा में होना है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ओबरा पी एल मौर्या, कमांडेंट एच एस शर्मा, सीओ डॉ चारू द्विवेदी, कोतवाल देवीवर शुक्ला, लेखपाल राजेश मिश्रा, महाप्रबंधक सी इं एस के सिंघल, महाप्रबंधक सिविल इं जबर सिंह, अधीक्षण अभियंता इं एके राय, इं अजय शर्मा, अधिशासी अभियंता इं संजय महतो, इं अखिलेश कुमार सहित परियोजना के कई अधिकारी तथा सी परियोजना के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।