ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। मोरम खनन के पट्टाधारक की फर्म में कार्यरत कैशियर पर लाखों रुपये का गबन के आरोप में पुलिस ने आरोपित कैशियर, उसकी पत्नी और पिता पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।रेवा शुगर इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के मालिक ओबरा निवासी रवि राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिपरिया होशंगाबाद, मध्य प्रदेश निवासी आरोपित कैशियर कपिल मेहरा उनकी फर्म में कैशियर के पद पर कार्यत था।कपिल के पास कंपनी की रोजाना आमदनी की धनराशि रहा करती थी। जिसे बैंक में जमा करने के बहाने फर्जी स्लिप और कूटरचित दस्तावेज का प्रयोग कर अलग-अलग दिनों में तीन बार करके करीब 90 लाख रूपये गबन कर दिया।बताया कि जब तक इसकी जानकारी होती कपिल मेहरा बीते वर्ष 25 दिसम्बर के रात करीब 9 बजे घर पर आकस्मिक घटना होने का बहाना बनाकर फरार हो गया।जब दो तीन दिनों बाद कपिल से फोन से संपर्क साधना चाहा तो उसका मोबाइल बंद मिला।शक होने पर जब कंपनी के अभिलेखों की जांच की गयी तो पता चला कि कपिल ने बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर बीते 30 नवम्बर को 30 लाख, एक दिसंबर को 32 लाख और 2 दिसम्बर को 28 लाख रुपये मिलाकर कुल 90 लाख रुपये का गबन कर लिया है।जब पीड़ित ने उसके घर वालों से संपर्क साधना चाहा तो आरोपित उनकी पत्नी स्वाति मेहरा और पिता राजकुमार मेहरा से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।साथ ही राजकुमार मेहरा ने कंपनी के प्रबंधकों को गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 408, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।