म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– बाईस लाभार्थियों को वितरित किया गया सौर्य ऊर्जा सेट
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की देवहार पूर्वी ग्राम पंचायत में कलस्टर आवास योजना के लाभार्थियों में सोलर ऊर्जा संयंत्र का मंगलवार को वितरण किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में आवास के पात्र लाभार्थी मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड की देवहार पूर्वी ग्राम पंचायत में मंगलवार को सोलर ऊर्जा संयंत्र का वितरण करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक श्रवण सिंह गोंड़ ने कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्तित्व तक पहुंच रही हैं।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को योजना का लाभ मिले ऐसा सरकार सुनिश्चित कर रही है।कहा कि सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि पानी के लिए हर घर नल योजना का भी जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे पानी की समस्या पूरी तरह हल हो जाएगी।कार्यक्रम के दौरान बाईस लाभार्थियों को विकेन्द्रीकृत वितरित जनरेशन योजना के तहत सरकार द्वारा आवास में विद्युतीकरण के लिए सोलर ऊर्जा संयंत्र का वितरण किया गया।आवास के पात्र लाभार्थियों को सोलर ऊर्जा संयंत्र में दो सौ वाट का पैनल, बैटरी, पंखा और ट्यूब लाइट का वितरण किया गया। आवास की लाभार्थियों के सोलर ऊर्जा संयंत्र पाने के बाद खुशी का माहौल रहा उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुद्धी राजन चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवहार पूर्वी मनोज कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दुद्धी मनोज सिंह बबलू, दिनेश कुमार, हीरामती, हरिहर, मोतीलाल समेत ग्रामीण मौजूद रहे।