बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में मंगलवार को महात्मा नारायण दास ग्रोवर की सत्रहवीं
पुण्यतिथि के अवसर पर हवन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार के साथ अभिभावक प्रतिनिधि एवं समाज सेवी उपेंद्र प्रताप सिंह, अभिभावक सुनील कुमार सिंह, संतोष यादव, पूजाश्री एवं डोरहर ग्राम के ग्रामप्रधान छत्रपाल के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हवन में आहुतियां देकर ग्रोवर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया।बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने बताया कि ग्रोवर साहब एक तपस्वी थे जिन्होंने डीएवी आंदोलन को गति प्रदान करते हुए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, एवं उत्तर प्रदेश में दो सौ से भी अधिक विद्यालयों की स्थापना की।उन्होंने भारत से बाहर नेपाल में भी दर्जनों डीएवी स्कूल की स्थापना कर शिक्षा की ज्योति जलाई।महात्मा नारायण दास ग्रोवर संस्कार युक्त शिक्षा के महान पक्षधर थे।उनके द्वारा स्थापित विद्यालयों में हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यरत हैं वहीं लाखों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।डीएवी विद्यालय उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए संस्कार युक्त शिक्षा देने के प्रति कृत संकल्प है।प्रार्चाय ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना हीं सबसे बड़ी शिक्षा है।इस अवसर पर उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डीएवी के छात्र नित- नई उंचाई प्राप्त कर रहे हैं।संतोष यादव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को महात्मा नारायण दास ग्रोबर जी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए।सुनील सिंह ने कहा कि ग्रोबर साहब एक महान विभूति थे।उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। डोरहर पंचायत के ग्राम प्रधान छत्रपाल ने कहा, ग्रोबर साहब के बताए मार्ग पर चलना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।डीएवी पब्लिक स्कूल आगे बढ़ता रहे और यहां के बच्चे संस्कार युक्त आधुनिक शिक्षा लेकर देश दुनिया में नाम करें, यही हमारी कामना है।सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों ने ग्रोवर साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं ग्रोवर साहब की जीवनी लिखित पम्पलेट भेंट कर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार नम आंखों से शामिल रहा।