डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। बदलते मौसम के दौरान बिते रविवार की रात हवा के साथ ही हुये झमाझम बारिस से क्षेत्र में बिजली पुरी तरह गोल हो गई।वहीं डाला-ओबरा मार्ग पर बारिस के कारण गढ्ढे पानी और कीचड़ो से भर गए जिससे आवागमन करने वालो की मुश्किल बढ़ गई है।आसमान में बादलो की ऊमड घूमड के कारण अभी ठंड थोड़ा कम हुआ ही था की तेज हवाओं के साथ रात्रि भर झमाझम बारिस ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।रात्रि लगभग बारह बजे के दौरान जो बारिस शुरू हुआ वह सोमवार की सुबह तक पड़ता रहा।बारिस के दौरान बिजली गोल होने से पुरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा।सोमवार को विद्युत कर्मी जगह जगह पेट्रोलिंग कर बिजली के फाल्ट को पकड़ने में लगे रहे।बिजली कर्मीयो ने बताया कि जब फाल्ट पकड़ में आ जायेगा तो फाल्ट को दुरूस्त कर बिजली बहाल कर दी जायेगी।वही डाला-ओबरा मार्ग पर डाला टेम्पो स्टैण्ड से सेक्टर बी चौराहे तक लगभग एक किमी मार्ग पुरी तरह ध्वस्त होकर गढ्ढो में तबदील हो गया है।जिसमें बारिस के कारण मार्ग पर बना गढ्ढा कीचड़ो से भर गया है।जिसके कारण डाला-ओबरा मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है।लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पैदल हो या साईकिल-मोटरसाईकिल सवार सभी मार्ग पर चलने वाले कार, ट्रको व बसो की रफ्तार के कारण उनसे उड़कर पड़ने वाले कीचड़ो के छीटो से सराबोर हो जा रहे हैं।