डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा उन्हें गुजारा भत्ता कैशलेस इलाज और अन्य बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने की मांग की है।सदन में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में प्राप्त भ्रष्टाचार एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं।उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं जिससे कई कलमकार अपनी जान गंवा चुके हैं।इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होती है जिसके कारण उन्हें अपना व परिजनों का गुजारा करने में भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना जरूरी है।उनका कैशलेस इलाज हो और नए पत्रकारों को दस हजार एवं बीस वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को 25 हजार रुपए प्रति माह गुजारा भत्ता समेत अन्य योजना से लाभान्वित करना एवं आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर भवन प्राप्त उपलब्ध कराया जाना जनहित में है।