ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय बिल्ली मारकुंडी ग्राम सभा अंतर्गत खैरटिया गांव में ओम चौराहे से लेकर सिंदुरिया मोड़ तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगभग एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण का काम ठप होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।इस दौरान सड़क निर्माण का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था पर काम में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए अपना दल (एस) पंचायत मंच के जिला उपाध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने एसडीएम ओबरा प्यारेलाल मौर्य को बुधवार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के अनुसार श्री दुबे ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सेक्टर 9 चौराहे से सिंदुरिया मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।वहीं सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा ओम चौराहे से लेकर श्रीराम तिराहे तक लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर सोलिंग गिट्टी डालकर छोड़ देने की वजह से इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीर आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।ग्रामीणों को दिन अथवा रात में इस सड़क पर आवागमन करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।इसे लेकर लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है।बावजूद इसके ठेकेदार और जेई मनमाना रवैया अपना रहे हैं।मांग किया कि सड़क निर्माण का अधूरा पड़ा काम जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण एक बड़े आंदोलन को करने के लिए बाध्य होंगे।ज्ञापन देने में विकास कुमार गौड़, सज्जन भारती, ऋषभ मिश्रा, अजीत सोनी, दीपक जायसवाल आदि शामिल रहे।