डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान के सामने जमीनी विवाद में शनिवार को बुल्डोजर लेकर घर खाली कराने पहूंचे ओबरा एसडीएम से मकान में निवास करने वालों से कहासुनी होने लगी।झड़प के उपरांत ओबरा एसडीएम मोहलत देकर वापस लौट गए।जानकारी के अनुसार विगत सात दशकों से वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग किनारे डाला बाजार में निवास कर रहे एक ही परिवार के लोगों का जमीनी विवाद शुरू होने के बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया जिसकी सुनवाई सात मई को होनी है, लेकिन उसके पूर्व शनिवार को ओबरा एसडीएम अजय कुमार सिंह, ओबरा तहसील के लेखपालो का दल व चोपन पुलिस बल के साथ बुल्डोजर सहित मौके पर पहुंच गए और दुकान व मकान खाली करने के लिए कहने लगे।जिसको लेकर पीड़ित पक्ष की दुकान को गिराने के विरोध पर दोनों पक्षों का कागजात मंगाकर उप जिलाधिकारी द्वारा देखा गया जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से जुटे सोनभद्र बार एसोसिएशन व ओबरा बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने डाला चौकी परिसर में घंटो वार्ता किया।जिस पर ओबरा एसडीएम द्वारा चार दिन की मोहलत देकर मामले को शांत कराया गया।इस सन्दर्भ में ओबरा एसडीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बेदखली के लिए मौके पर आया था लेकिन वार्ता के क्रम में चार दिन की मोहलत दी गई है।सोनभद्र बार एशोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि अधिवक्ता हित को देखते हुए सार्थक पू्र्ण वार्ता हुई है।