बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंदनगर में सोमवार को “भारतीय मजदूर संघ” के कार्यालय का भव्य उद्घाटन परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता एवं आनंद जी क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा किया गया।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ का प्रसिद्ध नारा “देश हित में करेंगे, काम काम का लेंगे पूरा दाम” के नारे से पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा था।ज्ञातव्य हो कि भारतीय मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है।इसकी स्थापना भोपाल में सन् 1955 मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महान विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर किया था।यह देश का पहला और अकेला ऐसा मजदूर संगठन है जो किसी राजनैतिक दल की श्रमिक इकाई नहीं है।यह मजदूरों का, मजदूरों के लिए और मजदूरों द्वारा संचालित देश की सर्वाधिक सदस्य संख्या वाला मजदूर संगठन है।एनटीपीसी के कर्मचारियों में इस संगठन के प्रति विश्वास तेजी के साथ बढ़ रहा है।इसी क्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर दिव्य एवम् भव्य तरीके से एनटीपीसी टाउनशिप में एक सुन्दर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह में रिहंद परियोजना के सभी महाप्रबंधक गण, अपर महाप्रबंधक- मानव संसाधन, डी सी सीआईएफ, ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे एवं एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह में बीएमसी के अध्यक्ष श्रराकेश राय एवं महामंत्री एसएन पाठक एवं बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।हवन पूजन के उपरांत सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया गया कार्य क्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता की जय एवं वन्देमातरम नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।