सुल्तानपुर: लड़कियां हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। कुछ ऐसे ही उदाहरण के रूप में सुल्तानपुर की रहने वाली अनुश्री सिंह ने खुद को पेश किया है. जिन्होंने ताइक्वांडो नेशनल में 2 गोल्ड मेडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीता है. व्यापार करने वाले अनुश्री सिंह के पिता ने अपनी बेटी पर विश्वास किया और इस लायक बनाया कि अब अनुश्री का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बन देश का नाम रोशन करना है.
16 वर्षीय खिलाड़ी अनुश्री ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने ताइक्वांडो में अब तक नेशनल में 2 बार खेल चुकी हैं. जहां एक में गोल्ड मेडल और एक में सिल्वर जीत चुकी है. तीसरी बार उत्तराखंड में होने वाले सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का अभ्यास कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक रजत पदक भी हासिल किया है.
यह रहा पारिवारिक बैकग्राउंड
अनुश्री सुलतानपुर स्थित नबीपुर की रहने वाली हैं. इनके पिता संत कुमार सिंह व्यापार का काम करते हैं. वहीं, उनकी माता गृहणी हैं, जो अनुश्री को अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिए मदद करती हैं। इनके पिता संत कुमार सिंह का सपना है कि उनकी बेटी सुलतानपुर जिले की एक अच्छी व्यक्तित्व बने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाएं.
इनको मानती हैं अपना आदर्श
लोकल 18 से बातचीत के दौरान अनुश्री ने बताया कि वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता को देती हैं. इसके साथ ही खेल के प्रति उनकी रुचि बनी रहे तथा वह मोटिवेट होती रहे इसके लिए उन्होंने अपना आदर्श अपने गुरु प्रणय चंद्र शुक्ला को चुना है.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:21 IST