Central University Teaching Vacancy: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. जब इन खाली पड़े पदों पर बहाली की जाएगी, तो इसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. 31 अक्टूबर, 2024 तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,182 टीचिंग के पद खाली हैं. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यसभा में दी है. मंत्री ने कहा कि रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे और छात्रों की संख्या बढ़ने जैसी वजहों से उत्पन्न होती हैं.
राज्य मंत्री ने बताया कि टीचिंग पदों को भरने की जिम्मेदारी संबंधित केंद्रीय विश्वविद्यालयों पर है. शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नियमित रूप से संस्थानों को नियुक्तियां करने के निर्देश देते हैं. विशेष भर्ती अभियान के तहत अब तक 7,650 से अधिक टीचिंग पद भरे गए हैं.
UGC सीयू-चयन पोर्टल की शुरुआत
यूजीसी ने 2 मई, 2023 को “सीयू-चयन” नामक एकीकृत भर्ती पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उपलब्ध रिक्तियों को सूचीबद्ध करता है, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके.
मिशन मोड में भरे गए पद
29 अक्टूबर, 2024 तक मिशन मोड में केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा 15,139 टीचिंग पदों सहित कुल 25,777 पद भरे गए हैं. इनमें 1,869 अनुसूचित जाति, 739 अनुसूचित जनजाति और 3,089 अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों की नियुक्तियां शामिल हैं.
सामूहिक प्रयासों का परिणाम
सीयू, आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, आईआईएससी बैंगलोर और आईआईएसईआर जैसे संस्थानों ने अब तक कुल 25,257 रिक्तियों को भरा है. इसमें से 15,047 पद शिक्षकों के हैं. सरकार और संबंधित संस्थानों का यह प्रयास उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें…
NTPC में नौकरी पाने का शानदार अवसर, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, 120000 होगी सैलरी
RRB RPF SI एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
Tags: Central Govt Jobs, Education Minister, Government jobs, Government teacher job, Govt Jobs, Jobs, Teacher job
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 17:28 IST