ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत पूजित अक्षत वितरण समिति के तत्वाधान में शनिवार को नगर में श्री राम ज्योति यात्रा निकाली गयी।इस यात्रा में नगर के स्वयंसेवक सहित भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने हाथों में थाली रखकर उसमें पांच दीपक जलाकर श्री राम ज्योति यात्रा में सम्मिलित हुए।यह यात्रा चड्ढा मार्केट के समीप स्थित मां गायत्री मंदिर से निकालकर आर्य समाज चौराहे होते हुए कॉन्वेंट तिराहा से हनुमान मंदिर पर दीपदान करते हुए हनुमान मंदिर को दीपों से जगमगाने के पश्चात संपन्न हुई।यात्रा में गाजे बाजे की धुन पर शामिल सभी महिला एवं पुरुष तथा स्वयंसेवक श्रद्धालु जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे।इसके चलते पूरा नगर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।यात्रा का नेतृत्व कर रहे नगर संघ चालक विमल जेसी जी ने बताया कि लंबे वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है।यह हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का समय है।कहा कि प्रभु श्री राम ने सभी समाज को एकता के धागे में बांधते हुए उन्नति का मार्ग दिखाया है।भगवान सभी भारतीयों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने नगर वासियों से अपील किया की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन वह अपने आसपास के मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने के साथ शाम को अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाए।इस यात्रा में माननीय जिला सह संघचालक प्रमोद जी, सह जिला कार्यवाह रविंद्र जी, नगर कार्यवाह मृदुल जी, सतीश जी भाजपा मंडल अध्यक्ष, धुरंधर शर्मा, बृजेश पांडे, व्यवस्था प्रमुख राजन तिवारी जी, राम निवास तोमर, संजय बैसवार, सुशील कुशवाहा, शिशिर शर्मा, रमेश सिंह यादव, सभासद विकास सिंह, विभास घटक, अभिषेक सेठ, रंजना सिंह, सुनीता पांडे, शिशिर शर्मा, पुष्पा दुबे, सुषमा कुशवाहा, आनंद जायसवाल, राजकुमार मौर्य सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।