रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। नेशनल फडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कस ऑफ इंडिया के 68 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को रेणुकूट शाखा के विकास अधिकारियों ने शाखा कार्यालय में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर व संगठन के संस्थापक काल्विट जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। नेशनल फेडरेशन के 68वें स्थापना दिवस पर फडरेशन के सचिव आर पी राय ने बताया कि 19 जनवरी, 1957 को कामरेड एस कालविट की पहल पर इस फेडरेशन की स्थापना की गई थी, ताकि देशभर के जीवन बीमा विकास अधिकारियों के हितों की पैरवी की जा सके। उन्होंने कहा कि आज निगम में लिए गए नीतिगत निर्णयों में विकास अधिकारी संगठन से विचार विमर्श किया जाता है संगठन में देश भर में 23000 विकास अधिकारी सदस्य है। वरिष्ठ विकास अधिकारी अजय कुमार ने भी सभी विकास अधिकारियों को फेडरेशन के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उम्मीद जाहिर की कि विकास अधिकारी साथी अपनी एकता को हर प्रकार के हालात में बनाए रखेंगे। शाखा अध्यक्ष अवध बिहारी पासवान ने सभी विकास अधिकारियों को नेशनल फेडरेशन की मजबूती के लिए काम करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर विकास सिंह, सुनील दुबे,गिरीश चन्द्र शुक्ल,मनीष सिंह, परमानंद सिंह, आदि मौजूद रहे।