डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ चढ़ाई स्थित ट्रक यार्ड में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर किया।राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के तत्वधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुरूआत किया गया।फैक्ट्री के ट्रांसपोर्ट व ट्रक पार्किंग प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए पाठ पढ़ाया गया।बतौर मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक संदीप हिवरेकर ने कार्यक्रम में शामिल ट्रक चालक, ट्रांसपोर्टर व कर्मचारियों को कारखाना व सड़क सुरक्षा नियम के बारे में जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।सुरक्षा प्रमुख राजाराम चौधरी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए सभी को प्रतिबद्ध किया ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटना में कमी लाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित एआरटीओ धनवीर यादव व आर आई आलोक यादव द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला व नियमानुसार वाहन चलाने की बात कही गई।प्लांट लॉजिस्टिक्स हेड थलराज सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का महत्व और उद्देश्य समझाया और साथ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के 6 दिवसीय कार्यक्रम में क्या-क्या किया जाएगा इसकी जानकारी दिया।चालकों का हेल्थ चेकअप, वाहन निरीक्षण, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके अलावा सुरक्षा शपथ के साथ चालकों में कम्बल वितरण किया गया।इस दौरान चोपन थाना निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, पंकज पोद्दार, प्रशांत त्रिपाठी, नितिन तालुकदार, सुरेश शर्मा, दिनेश यादव, संतोष चौबे, राजेंद्र द्विवेदी, राजेश सिंह, गणेश पटेल, रमापति शुक्ल, जितेश सैनी, अमित मिश्रा, विनीत तोमर आदि मौजूद रहे।