विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खण्ड दुद्धी के फुलवार गांव में लगभग 300 कार्ड धारकों को डीलर द्वारा अंगूठा लगवा लिया गया और किसी को एक महीने का तो किसी ग्रामीण को दो महीने का राशन नही मिलने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।वही कोटेदार के रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश कुमार यादव से लिखित रूप से शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान का पंचायत भवन पर घेराव किया और राशन दिलवाए जाने की मांग की, वही दूसरी ओर गांव के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के मिड डे मील के लिए दिए जाने वाले राशन में भी कोटेदार के द्वारा लगभग 25 कुंतल राशन विद्यालय को नही दिया गया है जिससे बच्चों के मिड डे मील की व्यवस्था बनाए रखने में गुरुजनों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा हैं।बच्चों के मिड डे मील के राशन में कटौती की शिकायत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लिखित रूप से ग्राम प्रधान से की है।ऊक्त कोटेदार को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।गरीबों के मिलने वाला सरकारी गल्ले को भी ऊक्त कोटेदार हजम करने में लगा रहता है।जिसकी शिकायत कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग को की जा चुकी है। सामुदायिक भवन फुलवार परिसर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपने राशन के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा संबंधित कोटेदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की भी मांग की है ताकि ग्रामीण जनता को मिलने वाले खाद्यानों पर डाका कोई न डाल सकें।गांव के कुछ ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुच कर भी जिलाधिकारी को लिखित रूप से पत्र देकर कारवाई की मांग किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव ने कहा कि डीलर के द्वारा घोर मनमानी की गई है।डीलर को बुलाकर हमने बात किया तो डीलर ने बताया कि लगभग 200 राशन कार्ड धारकों को अंगूठा लगाने के बाद भी गल्ला का वितरण हम नहीं कर सके हैं तथा खाद्यान्न रखने वाले गोदाम में भी खाद्यान्न नहीं था।इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है।इस मौके पर कार्ड धारकों में राम प्रसाद, दशाई यादव, सूरजदेव, पप्पू भुईंया, राजाराम भुईंया, वीरेन्द्र कन्नौजिया, सीता देवी, राजमती, चिंता देवी, फुलेशरी देवी, पुनिता, विद्यावती, संगीता, बुधनी देवी, बसंती देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे।