डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को स्थानीय नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना और दान-पुण्य किया।बच्चों व युवाओं ने जमकर पतंग उड़ाया और एक दूसरे की पतंग काटकर खुशियां मनाई।सुबह से शाम तक क्षेत्र के वैष्णो मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर समेत अनेक मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।इस दिन दान का विशेष महत्व माना जाता है।ऐसे में लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न आदि का दान किया। जगह-जगह पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। वैष्णो मंदिर परिसर में अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग के नेतृत्व में खिचड़ी का प्रसाद सैकड़ों लोगों में वितरण किया गया।प्रसाद पाने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे काफी उत्साह में दिखाई दिए।पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण हो जाते है सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से खरमास भी समाप्त हो गया। अब से मंगल कार्य शरू होंगे।मकर संक्रांति के पर्व पर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है।खासकर तिल से बनी खाद्य सामग्री का।ऐसे में लोगों ने तिल और खिचड़ी वितरित की। इस दौरान सुभाष मित्तल, पुरुषोत्तम मित्तल, प्रदीप निषाद आदि लोग मौजूद रहे।