रेणुकट (अमिताभ मिश्रा)
रेनुकूट। क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इण्डिया द्वारा विगत दिनों नागपुर में आयोजित हुए 37वें क्वालिटी सर्किल के राष्ट्रीय कन्वेंशन में हिण्डाल्को की चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने भाग लेकर ज्यूरी के समक्ष अपनी-अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की।ज्यूरी द्वारा हिण्डाल्को की चारों क्वालिटी सर्किलों का चयन केस स्टडी प्रेजेन्टेशन वर्ग में कन्वेंशन के सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सिलेंस के लिए किया गया।ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व हिण्डाल्को अल्युमिना प्लांट की आदित्यए रिडक्शन की जागृतिए फैब्रिकेशन की वैभव एवं सर्विसेज वर्कशाप की साधना कवालिटी सर्किल टीमों ने क्वालिटी सर्किल के चैप्टर लेवल प्रतियोगिता में भाग लेकर चारों ही टीमों ने गोल्ड अवार्ड जीता था और इसी आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए किया गया था।कन्वेंशन में देश की जानी-मानी कम्पनियों के 580 से भी अधिक क्वालिटी सर्किल टीमों के लगभग बारह हजार सदस्यों ने भाग लिया।हिण्डाल्को सेन्ट्रल क्वालिटी सर्किल के कन्वीनर एसपी जोश के नेतृत्व में हिण्डाल्को की चारों क्वालिटी सर्किल की टीमों ने क्वालिटी सर्किल के राष्ट्रीय कन्वेंशन में हिण्डाल्को का प्रतिनिधित्व करते हुए सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सिलेंस के साथ-साथ रिडक्शन प्लांट की जागृति क्वालिटी सर्किल टीम ने क्वीज प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी प्राप्त किया।क्वालिटी सर्किल के राष्ट्रीय कन्वेंशन में चारों क्वालिटी सर्किल टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हिण्डाल्को के मुखिया एन नागेश तथा क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह सहित अन्य प्लांट हेड व वरिष्ठ अधिकारियों ने टीमों के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आगे आने वाले वर्षों में समस्त क्वालिटी सर्किल टीमों को इसी प्रकार प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।