डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। अल्ट्राटेक के भलुआ में बुधवार को मेटल माइंस सेफ्टी वीक एसोसिएशन वाराणसी क्षेत्र के जुलगुल-भलुआ, कजरहट लाइम स्टोन माइंस द्वितीय खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि ईकाई प्रमुख संदीप हिवारेकर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि श्री हिवारेकर ने बताया कि वाराणसी क्षेत्र में द्वितीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है।सुरक्षा को रिचेक करने के लिए अन्य संस्थाओं से वार्षिक निरीक्षण कराया जाता है।पिछले छ: साल के भीतर हमारे खनन माइंस मे अभी तक कोई दुर्घटना नही हुई है।लाइमस्टोन ले जाने के लिए मैकेनाइज तरीके का इस्तेमाल किया गया है।माइंस क्षेत्र के लोगों को दो टीम बनाकर ट्रेनिंग दी जा रही है।हर प्रयास से सम्पूर्णता की तरफ बढ़ सकते हैं।विशिष्ट अतिथि सिद्धि सिमेंट रौशन साहू व मंडला सैंड स्टोन माइंस कनवेनर राजेश कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटनाओं को जागरूकता से रोका जा सकता है।अल्ट्राटेक की सुरक्षा सिखने योग्य है।कृष्णा सिमेंट र्वक्स अभिषेक खड़े व स्नेहाशीष मिश्रा ने बताया कि खनन क्षेत्र में पहला कर्तव्य है, सुरक्षा उसके बाद खनन कार्य होता है, जहां कार्य से पहले सुरक्षा होती है वहाँ दुर्घटनाओं पर बिराम लग जाता है।नुक्कड़ नाटक के जरिये कर्मचारियों द्वारा खान सुरक्षा के बारें विस्तृत जानकारी देकर जागरुकता संदेश दिया और सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान अल्ट्राटेक माइंस हेड विवेक खोसला, टेक्निकल हेड प्रशांत त्रिपाठी, सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा, डीएच माइंस, सुरेश जोशी, डिप्टी मैनेजर राहुल राय, सीमेंट फैक्ट्री के भूगर्व वैज्ञानिक अतुल गहराना, कुमार सुनील समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।संचालन मनीषा नायडू व मुकेश ने संयुक्त रूप से किया।